google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की सुरभि रंगा करेगी आईआईटी मंडी में शोध

“THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। मानव मस्तिष्क तथा इसकी कार्यप्रणाली एवम इससे जुडे मनोविज्ञान तथा मानसिक स्वास्थ्य पर करेंगी अध्ययन ।। बेहतर -स्वास्थ्य के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निग तथा माइक्रोकंट्रोलर्स अधारित आधुनिक इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डवलप्मेंट पर करेंगी शोध ।।

आईआईटी मंडी के नव स्थापित इंडियन नॉलेज सिस्टम एवं मेंटल हेल्थ सेंटर में शोध इंटर्न के रूप में काम करेंगी इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की सुरभि रंगा*

सुरभि रंगा पिछले दो वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल विभाग की पीसीबी डिजाइन एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट लैब में विभिन्न औद्योगिक समूहों के लिए माइक्रोकंट्रोलर्स पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बना चुकी है । स्मार्ट एनर्जी मॉनीटरिंग सिस्टम तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए भारत सीसीएस 001 आधारित चार्जिंग सिस्टम के निर्माण वाली टीम का भी अहम हिस्सा रह चुकी हैं ।

सुरभि रंगा सुरभि ने अपने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक प्रशिक्षण के दौरान पीसीबी डिजाइन एवं सीएनसी मशीन द्वारा मल्टी लेयर पीसीबी के निर्माण में विशिष्ट महारत हासिल करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के माइक्रोकंट्रोलर्स के साथ सर्किट निर्माण तथा एंबेडेड सी एवं पाइथन आधारित सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में विशिष्ट दक्षता हासिल की है ।

अपनी तकनीकी दक्षता के बल पर सुरभि रंगा ने ईसीबी में अध्ययन के साथ साथ आईआईटी के प्रोजेक्ट्स पर कार्य करते हुए अपने आप को साबित किया है । इसी आधार पर आईआईटी मंडी के कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर वरुण दत्त ने इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा मेंटल हेल्थ एप्लीकेशन सेंटर में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित इलेक्ट्रॉनिक एवं मशीन लर्निंग एआई सिस्टम शोध के लिए आमंत्रित किया है ।

आईआईटी मंडी के नव स्थापित इंडियन नॉलेज सिस्टम एवं मेंटल हेल्थ सेंटर में इसीजी, ईएमजी, एमएसजी लैब न्यूरोस्टीमूलेशन लैब आई ट्रैकिंग लैब, बायोसेंसर्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अत्याधुनिक लैब्स में कार्य करने का विशिष्ट अवसर सुरभि रंगा को मिलेगा । सुरभि शोध के साथ साथ आई आई टी मंडी में उच्च अध्ययन भी कर सकेंगी।

सुरभि के पिता श्री मार्कंडेय रंगा इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में ही लेखा विभाग में कार्यरत है। प्राचार्य Dr Manoj Kuri तथा शिक्षको ने सुरभि रंगा को विशिष्ट उपलब्धि पर बधाईया तथा एक उत्कृष्ट भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रेषित की है।

Back to top button