breaking newsबीकानेर
बीकानेर के इस पार्क में मिला युवक का शव

THE BIKANER NEWS:बीकानेर के रतन बिहारी पार्क में आज सुबह करीब दस बजे के आस पास पार्क के अंदर पाटे पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मृतक की पहचान प्रहलाद सिंह पुत्र लाधू सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष , निवासी -उमराव जी की टाल के पास, फड़ बाज़ार बीकानेर के रूप में हुई है ।सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत , मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन रमज़ान, रामा ओड़ अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे। संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में
शव को पी बी एम अस्पताल की मेडिसन केजोल्टी में लाया गया जहा डॉक्टरों ने मुआयना करवा कर शव को मोर्चरी में रखवाया है।