
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बीकानेरी पुष्करणा समाज देश के सभी शहरों में फैला है । इसकी मूल जड़े तो बीकानेर में है लेकिन शाखाएं कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई दिल्ली और अन्य शहरों में फैली है। दिल्ली शहर में पुष्करणा समाज के गणमान्य लोगों ने आज रविवार को स्थानीय गौरी शंकर महादेव मंदिर में शिव रुद्र अभिषेक और सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में समाज की प्रतिभाओं को समाज रत्न से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बीकानेर के शिक्षक विनोद व्यास जो बीकानेर में अपने ज्ञान और योग्यता के आधार पर शहर के सैकड़ो युवाओं का निःशुल्क रूप से और निःस्वार्थ भाव से भविष्य संवारने में सहयोग करते है और अपनी सेवाएं देते है। विनोद व्यास
किराडू बगेची में बच्चो को स्टेनोग्राफी सीखाते है, उन्हीं के दो शिष्य जो भारत सरकार के स्टेनोग्राफर में चयनित हुए स्व. गेवर चंद जी जोशी के सुपौत्र अमर जोशी, साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय और धीरज पुरोहित, श्रम व रोजगार मंत्रालय में कार्यरत हैं,उन दोनों को भी दिल्ली में पुष्करणा समाज द्वारा आयोजित समाज रत्न समारोह में सम्मानित किया गया। साथ ही बीकानेर के प्रकाश किराडू और भुवनेश व्यास को भी सम्मानित किया।