google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मधर्मबीकानेर

बीकानेर:- भैरव मंदिर के पुजारी के अनैतिक आचरण की वजह से हटाने की मांग, समाज के प्रतिनिधि मंडल ने थानाधिकारी को दिया ज्ञापन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 11 मई, बीकानेर कोलायत स्थित श्री सीसा भैरू मंदिर के पुजारी के अनैतिक आचरण के चलते पारीक समाज के गणमान्य जन का प्रतिनिधि मंडल आज गजनेर थानाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया है मंदिर की पूजा अर्चना और दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार की शिकायत लंबे समय से आ रही थी इस स्थिति को देखते हुए मंदिर की पंजीकृत समिति ने उसे निष्कासित करने का निर्णय लिया , कई बार नोटिस देने के बावजूद भी नही हटने के कारण आज कानून की मदद की अपेक्षा के चलते आज सभी गजनेर थाने में ज्ञापन देने गए जिसमे पारीक समाज के अध्यक्ष श्री भंवर लाल जी , सीसा भैरू समिति के सचिव श्री रमेश पांडिया , सहित समाज के युवा सहित बुजुर्ग सहित सभी ज्ञापन देने पहुंचे रविवार के दिन कानूनी मदद के साथ उसे हटाने का आश्वासन मिला है अतः समाज के सभी लोग कल रविवार को सीसा कूच करेंगे।

बीकानेर न्यूज़ की खबरे देखने के लिए जुड़े ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Fwf7MHv97RBKmJbdLFKCSC

Back to top button