google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

योगी शिवसत्य नाथ जी एवम समाज सेवी महेश व्यास ने किया शिव महापुराण कथा के पोस्टर का विमोचन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की धर्म धरा पर अधिकमास में आयोजित होने रहे शिव महापुराण के पोस्टर का विमोचन नवलेश्वर मठ के योगी शिवसत्य नाथ जी, समाज सेवी महेश जी व्यास और अन्य शिव भक्तों के सानिध्य में हुवा।

प्रवक्ता अमर सांखला ने बताया की आगामी 2अगस्त से कथा आयोजन का शुभारंभ लोढ़ा मोड़ा बगेची एम.एम.ग्राउंड के पीछे में होगा।कथा आयोजन सनातन धर्म साधना पीठ एवम समस्त शिव भक्तों के सानिध्य में होगा।कथा वाचन पंडित भाई श्री करेंगे।कथा समय 1:15 दोपहर से शाम 5:15 तक रहेगा।7 दिवसीय चलने वाले इस आयोजन में संजीव झांकियों का विशेष दर्शन करवाये जायेगे।पोस्टर विमोचन में गोपाल जी महाराज व्यास पंडित भाई श्री और अन्य शिव भक्त मौजूद रहे।

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button