google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

बीकानेर में कार व अन्य वाहनों में अवैध रूप से रिफलिंग का धंधा परवान पर,रसद विभाग ने जब्त किए दस सिलेंडर और मशीनें

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- बीकानेर में कार व अन्य वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर की रिफलिंग करने का धंधा परवान पर है। शहर के अनेक क्षेत्रों में ऐसी दुकानें हैं, जहां आसानी से गैस सिलेंडर रिफल कर दिया जाता है।ऐसे  ही एक.रिफलिंग सेंटर पर मंगलवार को रसद विभाग ने छापा मारा, जहां से एक साथ दस घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार और प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने एक साथ छापा मारा। रेलवे स्टेशन के पास सुभाष
पेट्रोल पंप के पास मोनू कार वाशिंग के बाड़े में पहुंचे। जहां अवैध रूप से गैस रिफलिंग हो रही थी। मौके पर राकेश कुमार मिला, जिसने बताया कि वो यहां काम करता है। दुकान.मालिक इमरान अली है। मौके से इस दल ने दस गैस सिलेंडर जब्त किए गए। दो इलेक्ट्रिक
कांटे, तीन गैस रिफलिंग की मशीने जब्त की गई। इस मशीन से ही गैस एलपीजी सिलेंडर  से कार और अन्य वाहन में डाल दिया जाता है। इसके बाद टीम ने एलपीजी गैस के लिए बने नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। जब्त किए गए सिलेंडर जश्मान एचपी गैस एजेंसी के सुपुर्द किए गए हैं। इससे पहले भी रसद विभाग ने एलपीजी सिलेंडर की अवैध.रिफलिंग करने वालों पर कार्रवाई की है।

बीकानेर शहर के लगभग हर कोने में अवैध
रूप से रिफलिंग की जा रही है।

Back to top button