
कोलकाता खबर:- आगमी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हमारे नेचुरल सीटी श्यामा नगर रोड के गार्डन एरिया में भव्य आयोजन होने जा रहा है।आप सभी से आग्रह है कि सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर पुण्य के भागी बने। कार्यक्रम की सूचना इस प्रकार है
प्रथम में श्री राधामधाव मंदिर में 12.29 PM पूजा अर्चना एवम आरती होगी ।
दोपहर 2 बजे हमारे IN GATE से ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर परिसर में समाप्त होगी ।
दोपहर 3 बजे से हमारे गार्डन एरिया में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया है ।
सायं 6 बजे कॉम्प्लेक्स के छोटे बच्चो द्वारा भक्तिमय भजन की प्रस्तुति करेंगे ।
सायं 6.15 में सभी ब्लॉक एवम गार्डन एरिया में 5100 सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित करके श्री राम जी की जयकार कर दीपावली मनाएंगे ।
सायं 6.30 बजे संक्षिप्त रामायण कॉम्प्लेक्स के निवासियों द्वारा संगीतमय नृत्य नाटिका कि प्रस्तुति है।
सायं 7.15 मिनट में सभी निवासियों द्वारा अपनी अपनी आरती की थाली सजा कर श्रीराम जी की आरती होगी ।
तथपश्यत सायं 7.30 बजे कम्युनिटी हॉल में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने ।
कोलकाता और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇