breaking newsजुर्मदेशराजनीति
“सता में आएंगे तो जीभ काट देगे” राहुल गाँधी को सजा सुनाने वाले जज को कोंग्रेस नेता की धमकी

कोंग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष राहुल ग़ांधी को मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के जज एचएच वर्मा को धमकी मिली है।दरअसल तमिलनाडु केडीडीगुल में कोंग्रेश की एससी/एसटी विंग राहुल गांधी के समर्थन में बिरोध पर्दशन कर रहे थे। इसी दौरान पार्टी के जिला प्रमुख मणिकन्दनने कहा की सूरत कोर्ट ने हमारे नेता राहुल जी को 2 साल की सजा सुनाई है तो सुनो जस्टिस साब हम जब सता में आएंगे तो आपकी जीभ काट देगे। इसके बाद कांग्रेस नेता पर तीन धाराओं में कर्स दर्ज कर लिया गया है।