राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद में राजस्थान की टीम ने किया बड़ा उलटफेर

THE BIKANER NEWS. चीफ डे मिशन कृष्ण कुमार जैमिनी के नेतृत्व में 17 जनवरी से 21 जनवरी 2024 रांची झारखंड में आयोजित हो रही 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान की फुटबॉल आयु 14 वर्ष छात्र वर्ग की टीम ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही पश्चिम बंगाल की टीम को 3-2 से हराया। पहले हाफ में 2-0 से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में राजस्थान के लड़कों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल के खिलाफ लगातार तीन गोल दागते हुए 3-2 से विजय प्राप्त की राजस्थान टीम के खिलाड़ी वाटसन ने लगातार तीन गोल किए। राजस्थान की टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दौसा जिले की लालसोट तहसील में दिनांक 9 जनवरी से 14 जनवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यावाली ढाणी में किया गया था। राजस्थान की छात्र और छात्रा टीम के साथ चीफ डे मिशन कृष्ण कुमार जैमिनी प्रशिक्षक के रूप में नरेश वशिष्ठ, दिनेश डाबरा, महावीर जी,रणवीर,जयप्रकाश, सुरेंद्र हर्ष,सुमित शर्मा,सुमन शर्मा,दीपशिखा सम्मिलित हैं।