ब्रेकिंग:-रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर पथराव, हावड़ा-बर्धमान रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद,कई यात्री फसे

कोलकाता खबर:-पश्चिम बंगाल में हिंसा थम नहीं रही है। रामनवमी के मौके पर हावड़ा, हुगली सहित कई जगहों पर शुरू हुआ हिंसा का दौर अभी जारी है। ऐसा लगता है कि उपद्रवियों में कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है। वे पत्थरबाजी पर उतारू हैं। पत्थरबाजी की एक और घटना सोमवार रात्रि को रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मिरोन ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है की रात को रिसडा स्टेशन पर बंडेल लोकल ट्रेन के सामने व्यापक बमबाजी की घटना भी हुई है, ट्रेन यातायात बंद, काफी यात्री फंसे
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m