
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 19मार्च मंगलवार, बीकानेर में अब बदमाशो के हौसले इतने बुलंद हो गये है की सुरक्षा करने वालो को भी निशाना बनाने से नही डर रहे है
ताज़ा मामला पीबीएम अस्पताल का है जहां बिना नंबर की बाइक पर आए तीन बदमाशों ने पीबीएम अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरुणा निवासी व्यक्ति पीबीएम अस्पताल में निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। कल उसकी बच्चा अस्पताल में ड्यूटी थी। इस दौरान वह सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस के पास फोन पर बात कर रहा था। अचानक बिना नंबरी बाइक पर तीन बाइक सवार बाइक आये व उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। वह कुछ समझ पाता उससे पहले बाइक सवार उसकी नजरो से ओझल हो गए। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।