google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशबीकानेर

भगवान पार्श्वनाथ का 800 और 900 रुपए का सिक्का बीकानेर पहुंचा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, भारत सरकार द्वारा जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर के भगवान पार्श्वनाथ के 2900 वें जन्म और 2800वें निर्वाण कल्याणक पर जारी हुए 800 और 900 रुपए के स्मारक सिक्के बीकानेर पहुंच चुके है । इन सिक्को को जारी करवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध मुद्रा विशेषज्ञ बीकानेर के सुधीर लुणावत ने बताया कि यह दोनों सिक्के भारत सरकार की मुंबई टकसाल के द्वारा बनाए गए है और दोनों सिक्के 40 ग्राम शुद्ध चांदी से बने है । भारतीय सिक्का अधिनियम में विषय अनुरूप 2800 और 2900 के सिक्के निकलने का प्रावधान नहीं है इसलिए 2800 वर्ष दर्शाने के लिए 800 रुपए मूल्यवर्ग का और 2900 वर्ष दर्शाने के लिए 900 मूल्यवर्ग का स्मारक सिक्का जारी किया है ।
ज्ञात रहे इन सिक्को का अनावरण जैन तीर्थ स्थल ओस्तरा मंदिर परिसर में 25 दिसम्बर 2024 को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के द्वारा हुआ था ।
सुधीर ने बताया कि ये स्मारक सिक्के बाजारों में प्रचलन हेतु नहीं बनाए जाते इन सिक्को का भारतीय रिजर्व बैंक से कोई संबंध नहीं होता यह सिक्के सिर्फ किसी धरोहर की तरह सहेजकर अपने संग्रह में शौक से रखने के लिए बनाने जाते है और इनकी प्रथम बिक्री का अधिकार इन सिक्कों का निर्माण करने वाली टकसाल के पास होता है ।
देश में सिक्के बनाने वाली भारत सरकार की कुल 4 टकसाल है मुंबई, कोलकता,नोएडा और हैदराबाद जिसमें से नोएडा टकसाल को छोड़कर बाकी 3 टकसाल प्रचलन हेतु मुद्रा का निर्माण करने साथ- साथ विभिन्न अवसरों पर अलग- अलग मूल्यवर्ग के ऐसे अप्रचलित स्मारक सिक्के बनाने का काम करती है यह सभी चारों टकसाले भारत सरकार वित्त मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की एक शाखा के रूप में काम करती है ।

Back to top button