breaking newsबीकानेरराजनीति
भाईदुज पर यह महिलाओ के लिए उपलब्ध करवाएगी फ्री टेक्सी सेवा

THE BIKANER NEWS.बीकानेर।भाई बहन के त्यौहार भाई दूज पर आम आदमी पार्टी बीकानेर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र मे महिलाओ के लिए फ्री टेक्सी कि व्यवस्था कि गई है।पार्टी के पुनसा पुरोहित ने बताया कि भाई दूज के अवसर यह सुबह 11 बजे टेक्सी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होने बताया कि माताओ व बहनो के आवानमन के लिए फ्री टैक्सी की व्यवस्था की गई है।