breaking newsकोलकात्ताहादसा
बीआर सिंह अस्पताल में लगी आग,किसी के हताहत होने की खबर नही

कोलकाता खबर:- सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल में अचानक आग लग गई घटना मंगलवार दोपहर 2:30 बजे की बताई जा रही है।पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया की अस्पताल के भुतल के स्टोर में अचानक से आग लग गयी माना जारहा है की आग दुकान में रखें किसी कागज में लगी होगी।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नही है