एक शाम किशोर दा के नाम ” के पोस्टर का विमोचन

THE BIKANER NEWS. सूर्य कला केंद्र संस्थान बीकानेर द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2023 रविवार को सांय 6:00 बजे टाउन हॉल बीकानेर में गायक कलाकार स्व. किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर “एक शाम किशोर दा के नाम” किशोर कुमार के सदा बहार गीतों की संगीत संध्या के पोस्टर का विमोचन सूर्या कला केन्द्र संस्था बीकानेर के कार्यालय पर किया गया , जिसमें दिल्ली गायिका श्रीमती रश्मि शर्मा तथा सूर्या कला केंद्र संस्थान बीकानेर के कलाकार इस कार्यक्रम में किशोर कुमार के गाए सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां देंगे । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एन डी रंगा समाजसेवी सखासंगम व संगीत प्रेमी , मुख्य अतिथि डॉ शिव ओम शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुधीर शर्मा होंगे । पोस्टर – विमोचन के अवसर पर डॉ सुरेन्द्र नाथ , राजेश सांखला , प्रवीण शर्मा , के के सोनी, विजय सिंह बीदावत, राजेश पारीक, मदन गोपाल खत्री, डॉ शिव कुमार शर्मा , रामकिशोर यादव एवं उपस्थित थे ।