google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

भारती निकेतन प्ले स्कूल,कालूबास में हुई हिंदी दिवस पर क्विज प्रतियोगिता

THE BIKANER NEWS. हिंदी दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में  प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें हिंदी की महत्ता को बताते हुए इसके अधिकाधिक प्रयोग करने पर जोर दिया गया।भारती निकेतन प्ले स्कूल,कालूबास में हिंदी दिवस के उपलक्ष में क्विज प्रतियोगिता रखी गई।जिसमे दो वर्गो में बच्चो को बांटा गया।प्रथम और द्वितीय कक्षा दो वर्गो में बच्चे रहे।हाउस वाइस कंपटीशन रखी गई।जिसमे प्रथम वर्ग में ब्लू हाउस और दूसरे ग्रुप में ग्रीन हाउस विजेता रहा।
ब्लू हाउस के कप्तान विनय स्वामी और दूसरे ग्रीन हाउस के कप्तान हर्ष भादू रहे।दोनो ही टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।40प्रश्नों की इस प्रतियोगिता में सभी बच्चो ने खूब आनंद लिया।टीचर्स और दूसरे बच्चो ने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया।
प्रिंसिपल विनीता सारस्वत ने बच्चों को हर फील्ड में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
सौम्या,परिधि,लोकेश ,लालसिंह,खुशविका,हिमांशु ,यश, मान्या अक्षिता आदि बच्चे विजेता रहे।
प्रतियोगियों को प्राइज देने की घोषणा की गई।

Back to top button