भारत के पूर्व क्रिकेटर पूर्व हेड कोच का निधन

THE BIKANER NEWS:-1 अगस्त: भारत के पूर्व क्रिकेटर 71 वर्षीय अंशुमन गायकवाड़ का 31 जुलाई की रात निधन हो गया। गायकवाड़ लंबे समय से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और लंदन में इलाज करा रहे थे। कुछ ही दिन पहले पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल के अनुरोध पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी। हालांकि जटिल बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने बुधवार की रात अंतिम सांस ली। उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई क्रिकेटरों ने उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं अंशुमन
अंशुमन गायकवाड़ 1997 से 1999 और 2000 के बीच 2 बार टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में उपविजेता भी रहा। उनकी कोचिंग के दौरान ही अनिल कुंबले ने दिल्ली में एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेकर विश्व कीर्तिमान बनाया था