
THE BIKANER NEWS:- रा उ मा वि भोलासर मे करियर मेला का आयोजन किया गया । जिसमे गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि चतर सिंह, मांगू सिंह जी ने कहा कि बच्चे अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। विद्यालय का पूर्व विद्यार्थी सुखदेव सिंह ने जिसने हाल ही में राजकोट(गुजरात) मे S S C की परीक्षा पास करके जूनियर अकाउंटेंट के पद पर नियुक्त होकर आए ने कहा कि लगन, कड़ी मेहनत व गुरुजनों का आदर करके लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो। शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा ने बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी बहुत स्कोप है बस लगन व मेहनत से हर लक्ष्य हासिल हो सकता है। कम्प्यूटर अनुदेशक विशाल भाटी ने B C A व M C A कर के बड़ी कम्पनी में जॉब लग सकते हो। ममता शर्मा व जया मोदी ने बच्चों को रिज्यूम कैसे बनाया जाता है इसके बारे में समझा कर फिर परीक्षा भी ली। उप प्राचार्य ज्योति भाटी ने बच्चों को विवेकानन्द के जीवन से कुछ सीखकर आगे बढ़ना की प्रेरणा दी व गांव वालो का आभार प्रकट किया और चंचल मैम व रूबी मैम ने के सानिध्य में बच्चों की मैराथन दौड़ का आयोजन भी हुवा।संचालन उमेश बोहरा ने किया।