google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के ईमित्र /सीएससी दुकानों पर जाकर किया प्रेरित,निमंत्रण पत्रक बाटे

THE BIKANER NEWS:- नोखा:-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आज दिनांक 17.04.2024 को ईमित्र सेवाप्रदाता- स्वेरिया ग्लोबल (इण्डिया) प्राईवेट लिमिटेड (SGIPL) के द्वारा नोखा शहर  के ईमित्र /सीएससी दुकानों पर जाकर 19 अप्रेल को 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्रक दिये।
     जिला समन्यवक देवीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदाता जागरूकता एवं 100 प्रतिशत मतदान के लिए ईमित्र संचालकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। आमजन ईमित्र संचालकों के सम्पर्क में रहते है, इनके कहने पर मतदान करने जरूर जा सकते है, इसलिए आज नोखा शहर के विभिन्न ईमित्र की दुकानों पर जा कर उन्हें आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं स्वयं के परिवार द्वारा 100 प्रतिशत मतदान की अपील एक निमंत्रण पत्रक दे कर की। साथ ही सफेद चावल दे कर शांतिपूर्ण मतदान करने की भी अपील की। उक्त कार्य में ईमित्र संचालक दिनेश गोदारा, श्रीराम पंवार, श्रीगोपाल जोशी आदि ने सहयोग किया।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26

Back to top button