मतदाता सूची में फर्जी नाम जुड़वाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री कल्ला का बड़ा बयान:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-बीकानेर पश्विम विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है ।कुछ दिन पहले कोंग्रेस के कई बड़े नेताओं ने एक प्रेस वार्ता कर के बीजेपी पार्टी पर आरोप लगाए थे की उन्होंने कई फर्जी नाम मतदाता सूची में जुड़वाए है और दबे स्वर में अपनी ही पार्टी के बड़े नेता पर बिना नाम लिए शक भी जताया था की ये सब उनकी जानकारी में हुआ है।दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओ ने कलेक्टर को अवगत करवाकर कहा की अगर नाम फर्जी है तो तुरंत इनको वोटर लिस्ट से हटा दिया जाये।वही अब शिक्षा मंत्री ने एक पत्रकार के सवाल करने पर कहा की जो सही नाम है उनको तो काटना नही चाहिए और अगर बीजेपी स्टंट करती है तो ठीक नही है। साथ ही कोंग्रेस की प्रेस वार्ता का बताया दुर्भाग्यपूर्ण और कहा की कोंग्रेस के नेता ऐसी बात करते है तो मन मे सोचे की वो कोंग्रेसी है या नही।और ये सब बाते तथ्य पर आधारित होनी चाहिए।