google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

आजादी के अमृत महोत्सव पर गुरूकुल से निकलेगी तिरंगा यात्रा



बीकानेर जिले के सींथल गाँव स्थित गुरूकुल परिसर से अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी यह कार्यक्रम गुरूकुल बी.एल.मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट ओर स्वामी विवेकानंद बी.एड,बीएसटीसी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए गुरूकुल के अकादमिक निदेशक डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि शनिवार को प्रातः11.30 बजे गुरूकुल प्रबंधक बाबूलाल मोहता तिरंगा यात्रा को सम्बोधित कर विद्यार्थियों को तिरंगा झंडा भेंट कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे यह तिरंगा यात्रा सींथल के गोमी गेट से पैदल चलते हुए सींथल के मुख्य स्थलों से होती हुई नापासर के मुख्य बाजार तक जाएगी रास्ते मे आम जन को आजादी के गीत सुनाए जाएंगे।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए अनेक प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया गया है।

Back to top button