
कोलकाता खबर:-महानगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर बकरी व्यवसायी से 1 करोड़ रुपये लूट लिये गये। घटना नारकेलडांगा थानांतर्गत एपीसी रोड की है। आरोप है कि बाइक सवार दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 42 वर्षीय इफ्तिखार अहमद खान सुबह करीब 9 बजे नकदी से भरा बैग लेकर नारकेलडांगा स्क्वायर से गुजर रहे थे। वह पेशे से बकरी व्यापारी है। वह शनिवार की सुबह व्यापार का पैसा लेकर जा रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार कुछ बदमाश वहां पहुंचे। किसी ने इफ़्तिख़ार की आँखों में रसायन छिड़क दिया। एक अन्य व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया फिर भी इफ़्तिख़ार ने उसे रोकने की कोशिश की। आरोप है कि अभियुक्तों ने चाकू से व्यवसायी के हाथ पर जोरदार वार किया और बैग छीन कर भाग निकले। व्यापारी का दावा है कि बैग में करीब एक करोड़ रुपये थे। ऐसा माना जाता है कि अपराधियों ने पहले से ही रेकी का अभ्यास किया था। वे लूट के इरादे को लेकर तैयार थे। शनिवार को मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया गया। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले करया के एक मॉल के सामने से 12 लाख रुपये लूट लिये गये थे।