google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना और प्रोत्साहित करना ही सबला कुटुंब का मुख्य उद्देश्य

THE BIKANER NEWS.बीकानेर में सूरदासानी बगेची में सबला कुटुंब द्वारा सतरंगी सावन मेला दिनांक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक लगेगाlसबला कुटुंब के आयोजको ने बताया कि महिला उद्यमियों को ऑफलाइन प्लेटफार्म दिलाने का एक प्रयास है। इस मेले के तहत अपने घर से कार्य करने वाली महिला उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट की स्टाल सजाई है। इन महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बीकानेर के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बीकानेर की जानी-मानी कई हस्तियां मेले में पहुंचेगी।
तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई है और 27 अगस्त को सबला शक्ति 2023 के अवार्ड के लिए न्यू फेस कंपटीशन रखा गया हैl इस प्रतियोगिता में सिर्फ वह महिलाएं भाग लेगी जो बिजनेस के क्षेत्र में उतारना चाहती हैं अथवा जिन्होंने नया स्टार्टअप शुरू किया है। इस कंपटीशन का मुख्य उद्देश्य नई उभरती हुई महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है।

26 अगस्त को 92.7 FM के RJ बिग सावन क्वीन 11 के लिए ऑडिशन लेंगे अतः जो भी महिलाएं इसके लिए ऑडिशन देना चाहे वह 26 तारीख को 3:00 बजे इस मेले में जरूर पहुंचेl
27 अगस्त को ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है इसी दिन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय तीनों दिन 5:00 बजे से रखा गया है।

Back to top button