महेशतला में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

कोलकाता खबर:-jपश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला के नुंगी मंडलपाड़ा का इलाका धमाकों से दहल उठा. सोमवार की रात को अवैध पटाखा फैक्ट्री भयानक धमाका हुआ. विस्फोट के बाद घर में आग फैल गई. उस आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दूसरी ओर, महेशतला के विस्फोट मामले में पुलिस ने पटाखा गोदाम मालिक भरत हाथी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम लिपिका हाटी, शांतनु हाटी और आलो दास हैं. लिपिका (52) पटाखा फैक्ट्री के मालिक की पत्नी है. 22 साल का शांतनु पटाखा फैक्ट्री के मालिक का बेटा है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मरने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने इसी साल माध्यमिक की परीक्षा दी थी.
अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन की मौत
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार महेशतला के नुंगी बाजी बाजार के झौतला पुटखाली के मंडलपाड़ा स्थित गोदाम में सोमवार रात को अचानक भयानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद आग पूरे घर में पैल गई. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया. साथ ही महेशतला थाना व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण आग की लपटें चारों ओर फैलने का खतरा था. हालांकि सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी और महेशतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गोदाम के अंदर आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जले हुए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेहला के विद्यासागर अस्पताल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.