
THE BIKANER NEWS:- *मारवाड़ी ग्रुप,स्व. गंगा दास सेवग स्मृति संस्थान* द्वारा आयोजित शाकद्वीपीय समाज कैरम प्रतियोगिता में
आज रविवार को फाइनल मुकाबले साय पाँच बजे से
सेवगो की बगेची नत्थूसर गेट बीकानेर में खेले जाएंगे।
आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया की 29.9.23 से आयोजित 10 दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के आज अलग अलग वर्ग के 5 खिताबी मुकाबले साय 5 बजे से खेले जाएंगे। समिति के गणेश शर्मा ने बताया की आज सीनियर मेन्स ग्रुप में खिताबी मुकाबला अजय शर्मा और सतपाल शर्मा के बीच में , जुनियर ग्रुप अंडर 25 में तनय सेवग और आदित्य शर्मा के बीच में, जुनियर अंडर 16 बॉयज में आशीष और युवराज के बीच में, जुनियर ग्रुप अंडर 18 गर्ल्स में जिया शर्मा और दिया शर्मा के बीच में, सीनियर वूमेंस ग्रुप में डालिमा शर्मा ओर अंजू शर्मा के बीच में खेले जाएंगे। निलेश शर्मा ने बताया की आज प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सूर्य प्रकाश जी शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल जी सेवग, श्री बजरंग लाल जी (मास्टर जी), श्री मति सरोज शर्मा,
श्री जेठमल जी शर्मा,श्री अजय सेवग, श्रीमती मनीषा शर्मा श्री जुगल किशोर जी सेवग श्री शंकर जी सेवग रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह मैच समाप्ति के बाद साय 8 बजे से होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेनेद्र शर्मा, पवन शर्मा ,भवानी शर्मा, मनीष शर्मा, दिलीप सेवग, उमेश तमन्ना शर्मा, का विशेष सहयोग मिल रहा है।