google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलराजस्थान

मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों का हुआ संतोष ट्रॉफी कैम्प में चयन

बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के फुटबॉल क्लब के 3 खिलाड़ियों का सन्तोष ट्रॉफी कैम्प में सिलेक्शन हुआसमिति अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि क्लब के तीन खिलाड़ी राहुल ओझा, गौतम ओझा एवं स्वरूप किराड़ू का संतोष ट्रॉफी कैम्प में सिलेक्शन हुआसमिति के सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित ने सिलेक्शन होने पर राज्य फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह राजवी जी का आभार प्रकट किया वही जिला फुटबॉल संघ सचिव अरविंद सिंह ने चयनित सभी खिलाड़ियों को सुभकामना प्रेसित की। समिति सदस्यगण एवं पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी शंकर पुरोहित, विजय हर्ष,संतोष रंगा, बुन्देलासिंह, शिवजी व्यास , दिनेश पुरोहित, मंगल सिंह, केशव पुरोहित, शिवाजी आहूजा, सुनील बांठिया, विमलराय आचार्य , नवल कल्ला, adv अजय पुरोहित, सरजू नारायण पुरोहित, अशोक छंगाणी, कालू महाराज, प्रेमनारायण पुरोहित Lic, राजेन्द्र चांडक, महावीर शर्मा, इंद्र जोशी, विजय कुमार जोशी, गोवेर्धन व्यास, प्रताप सिंह, शिव कुमार व्यास, शम्भू रंगा, महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा, दुर्गाशंकर व्यास (भैरु), मुकेश व्यास, पंकज ओझा, बृजमोहन पुरोहित(पपुसा), धीरज पुरोहित, आशुतोष रंगा, शिव कुमार शर्मा, देवेंद्र पुरोहित, नवरतन जोशी, आशीष किराडू,कमरुदीन, कार्तिक आदि ने खिलाड़ियों को अग्रिम सुभकामना दी और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button