google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

मुकेश के सदाबहार गीत कार्यक्रम “गीत मिलन के” संगीत संध्या में प्रदीप शर्मा और जया शर्मा ने बांधा समा

टाऊन हॉल में आयोजित संगीत संध्या में दिल्ली के गायक प्रदीप शर्मा और जया शर्मा एवं सूर्य कला केंद्र संस्था के गायक कलाकारों ने मुकेश के गायक गीतों को गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया और उन्हें मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ शिव ओम शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि अतिथि श्री एन डी रंगा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । श्रोताओं से खचाखच भरे टाऊन हॉल में दिल्ली के गायक कलाकार प्रदीप शर्मा और श्रीमती जया शर्मा ने मुकेश जी के गाए गीतों की लड़ियों को अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । सूर्या कला केन्द्र संस्था के गायक कलाकार डॉ गजेन्द्र नाथ, डॉ सुरेन्द्र नाथ, कैलाश खरखोदिया , सपन कुमार, के के सोनी, राजेश पारीक, राजेश सांखला और मास्टर दिव्यांश अग्रवाल ने भी मुकेश के गाए गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ और उनकी टीम ने प्रदीप शर्मा, अध्यक्षता कर रहे डॉ शिवओम शुक्ला, विशिष्ट अतिथि एन डी रंगा , महेश व्यास , गायक कलाकारों व श्रीमती शालू नाथ, लाजवंती खरखोदिया , सुनीता सोनी , पार्वती सांखला ने गायिका जया शर्मा एवं मिसेजअंजु शुक्ला को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश खत्री ने किया ।

Back to top button