google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में नही थम रही चोरिया,अब यहाँ किए हाथ साफ

THE BIKANER NEWS. नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। दो ताजी वारदातें सामने आई है। जहां चोरों ने एक बूथ व नव निर्मित मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी उमेश रांकावत पुत्र केदारचंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मुरलीधर चौराहा पर उसका संत कृपा सरस डेयरी सरस बूथ है। बूथ को तीन दिसंबर की शाम को बंद कर घर चला गया। चार दिंबसर को किसी कारणवश वह बूथ को खोल नहीं पाया। पांच दिसंबर को उसके पास परिचित एवं पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि आपकी दुकान में चोरी हो गई है। तब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान पैक करके बांधा हुआ था। दुकान के गले में रखे 600-700 रुपए तथा दुकान में बने मंदिर में रखे हुए गुल्लक से 21700 रुपए नकद चोरी हो गये।

वहीं, मेजर पूर्णसिंह मार्ग रोशनीघर चौराहा भादाणी बुक सेंटर के सामने रहने वाले तरुण कुमार शर्मा के मुरलीधर कॉलोनी में नव निर्मित मकान में चोरी हुई है। चोरी की यह घटना 20 नवंबर की है। इस संबंध में तरुण कुमार ने बताया कि उसने डी 201 मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हाल ही में मकान बनाया है। जिसमें कुछ घरेलू समान पड़ा है। 23 नवंबर को उसका पुत्र पुलकित मकान की सार संभाल करने के लिए वहां पर गया था। मकान के मुख्य द्वार का ताला एवं अंदर तीनों कमरों के ताले टूटे हुए मिले। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पाया कि 20 नवंबर की रात को दो नाकाबपोश युवक मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए नजर आये। घर में रखे सामान व सोफा सेट बिखरा हुआ मिला। एक कमरे के रखी आलमारी में रखे नकद पांच हजार रुपए, दो चांदी की पायल, एक बिछूड़ी तथा लक्ष्मी पूजन के काम के लिये हुए दस चांदी के सिक्के नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर समान को चोरी कर ले गया।

Back to top button