google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

मुरलीधर व्यास नगर में दूकान पर बैठे व्यक्ति को धमकाकर भागा लुटेरा,देखे वीडियो

मुरलीधर व्यास नगर में आतंक बढ़ता जा रहा है lआए दिन अनेको घटनाएँ सामने आ रही है l यहाँ के नागरिक कई बार पुलिस प्रशासन से मुरलीधर में आपराधिक गतिविधियाँ रोकने के लिए ज्ञापन दे चुके है l पुलिस कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सफल हो जाती है l फिर भी मुरलीधर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है l अभी अभी एक सुचना सामने आ रही है कि मुरलीधर व्यास नगर के कुम्हारो वाले हनुमान मंदिर के सामने गली में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे मयहथियार पहुंचे l जानकारी के अनुसार किशन जी नवरतन जी मौसुण के घर लुटेरे हथियारों सहित लूट के इरादे से पहुंचे l लेकिन मालिक की सूझ बुझ से बड़ी और अप्रिय घटना होते होते बाल बाल बाख गई l जानकारी के अनुसार जान और माल की कोई हानि हुई है l पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है l पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई l

देखे वीडियो

Back to top button