google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थान

मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट

THE BIKANER NEWS जयपुर। विदाई से पहले मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है।इस बीच मौसम केंद्र जयपुर ने कुछ जिलों में अत्यधिकभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग केअनुसार आज बांसवाड़ा, डुंगरपुर और प्रतापढ़ मेंअत्यधित भारी बारिश हो सकती है। इन तीनों जिलों केलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चित्तौड़गढ़,सिरोही, उदयपुर और जालौर में अतिभारी बारिश केचलते ऑरेंज अलर्ट और बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी,झालावाड़, कोटा, राजसमंद,बीकानेर और बाड़मेर में भारी बारिशका येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोटा में तेज हवासंग मूसलाधार बारिश हुई। चम्बल के कैचमेंट एरिया मेंमूसलाधार बारिश से कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर7598 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा मेंपिछले 24 घंटे में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटाजिले के सुकेत की पाटली नदी में पानी की आवक शुरूहो गई। मध्यप्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह सेताकली बांध के सभी 13 गेट खोलकर पानी कीनिकासी शुरू की गई है। झालावाड़ के डग व चौमहला में150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ केबांध के दो गेट खोलकर 33 हजार क्यूसेकभीमपानी का निकासी शुरू की गई। मिश्रोली क्षेत्र में राजगढ़बांध/केच बोल-खोले गए।

Back to top button