google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

यज्ञ एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन -महिला पतंजलि योग समिति

THE BIKANER NEWS. जड़ी बूटी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। राज्य कार्यकारिणी सदस्य, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी राजस्थान पूर्व बहन सुनीता जी गुर्जर के सान्निध्य में महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर द्वारा 4 अगस्त रविवार को प्रातः 6:00 बजे जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित

वृंदावन पार्क सेक्टर 4 में यज्ञ एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया गया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य बहन सुनीता जी गुर्जर जिला प्रभारी उमा शर्मा महामंत्री बहन विमला जी खत्री, संवाद प्रभारी बहन इंदु जी शर्मा, कोषाध्यक्ष बहन ऋतु जी धीर, युवती प्रभारी बहन सीता शर्मा, संगठन मंत्री बहन संतोष जी शर्मा संरक्षिका वरिष्ठ योग शिक्षिका बहन कमला जी, कर्मठ सदस्य बहन कविता जी, मीनू जी, सभी योग साधिकाएं, कालोनी की सभी आदरणीय माताएं, जेड पार्क की बहनों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी भजनो की सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

जिला प्रभारी बहन उमा जी शर्मा नेगिलोय, सहजन, मरुआ, बेलपत्र, पीपल, पारिजात, मीठा नीम पौधों का वितरण कर सभी जन का आभार प्रकट किया।

Back to top button