google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए सनातन संस्कृति महोत्सव का होगा आयोजन,बाटेंगे 51 हजार हनुमान चालीसा की पुस्तकें

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए 17 से 19 अगस्त के बीच सनातन संस्कृति महोत्सव मनाया जाएगा। सनातन संस्कृति रक्षा मंच की और से होने वाले इस आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों आैर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है।

समिति का प्रयास है कि यह आयोजन सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की सहायता के रूप में भी पहचान बनाए। इससे धर्म के साथ दान की प्रवृत्ति बढ़े। मंच के संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि 17 अगस्त को रुद्राभिषेक से समारोह की शुरुआत होगी। शहर के 51 मंदिरों में रुद्राभिषेक होगा। सभी जगह एक ही मुहूर्त में अभिषेक करवाए जाएंगे। काशी विश्वनाथ, हर्षों की समाधि, जोशी बगेची, बारह गुवाड़, सुजानदेसर, किसमीदेसर, मुक्ता प्रसाद, मानेश्वर महादेव नत्थूसर जैसे शिविर मंदिरों में इसके लिए तैयारियां करवाई जा रही है।
पूजा में शिव परिवारा को फल चढ़ाकर उन्हें जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में मंदिरों में चढ़ावे में आए फल का सही उपयोग उसे जरूरतमंद तक पहुंचाकर ही हो सकता है। हर दिन हम धर्म-संस्कृति के साथ ही ऐसे आयोजन करने पर जोर देंगे जो समाज सेवा के भी काम आए। स्कूल-कॉलेज आैर मोहल्ले में 51 हजार हनुमान चालीसा की पुस्तकें बांटने का दौर शुरू होगा, वह भी अपने आप में अनूठा होगा। हम स्कूल-कॉलेज में बच्चों के बीच जाकर सेमिनार करेंगे आैर उन्हें हनुमानजी को प्रबंधन गुरु के रूप में कैसे माना जाता है, यह बताएंगे।
मोहल्लों में पहले हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ करवाएंगे, फिर पुस्तकें बांटी जाएगी। शुक्रवार शाम को तैयारियों को लेकर समिति के किशन गोपाल पुरोहित, मूलचंद किराड़ू, विजय कुमार पुरोहित, ऋषभ जोशी, विजय शंकर ओझा, अमित व्यास, मुकुंद व्यास, राहुल रंगा, कुणाल, गिरिराज किराड़ू, नवरतन प्रजापत, सुभाष व्यास आदि की बैठक हुई। सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/Fs57metWqN4JNkbdFIGsXz

Back to top button