google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टिम के द्वारा गांव छट्टासर में वृक्षा रोपण

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:/हिंदी दिवस के अवसर पर रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टिम के द्वारा शनिवार को रा ऊ मा विद्यालय छट्टासर मे एक कदम हरियाली कि ओर अभियान चलाया जिसमे मुख्य अतिथि कालू थाना के कांस्टेबल कालूराम गोदारा, रेखाराम सारण,मनोहर लाल स्वामी और एएनएम मेनका रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार डाबला ने बताया कि आज विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर बालसभा का आयोजन किया गया। जिसमे हिंदी भाषा के बारे जानकारी दी। कानी कालू राम गोदारा ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। कानी रेखाराम सारण ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया और होने वाली ठगो से कैसे बचा जाए। कानी मनोहर लाल ने यातायात नियमों को विस्तार से बताया । एएनएम मेनका ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया।रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टिम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगाए और गांव में 400 पेड़ घर घर वितरण भी किया साथी ही पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण में संवर्द्धन हमारी सामाजिक,राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी है, इस अवसर पर अध्यापक सुरेश कुमार,पृथ्वीराज, चुनीलाल और पुरखराम गोदारा, भेराराम गोदारा, दीपाराम गोदारा सुगनाराम सारण बजरंग कायल आदि ने बड चढ़ कर सहयोग किया इस मौके पर गांव में ग्रामीण व विद्यार्थियों को पौधा वितरण किया

Back to top button