google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, राज्य सरकार के आदेश अनुसार बालकों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियां के तहत प्रत्येक राजकीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव का मानना आवश्यक है। इसी संदर्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में 24 जनवरी 2025 को विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ ।
समारोह के मुख्य अतिथि भोजराज सिंह जी, विशिष्ठ अतिथि जगदीश धर्ट,घनश्याम रामावत मानक चंद व्यास थे ।
प्रधानाचार्य श्री हरिकिशन मेहरडा के अध्यक्षता में मां शारदे का पूजा अर्चना श्री बलदेव दास ओझा के मंत्रो उच्चारण से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का तिलक लगाकर दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया।
श्रीमती तारा तंवर उप प्रधानाचार्य ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
भामाशाह अजय व्यास , राजेश रामावत,रामनाथ व्यास,घनश्याम रामावत, महेंद्र लुणावत, को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
एसपीएस मेमोरियल विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजू सिंह व पत्रकार नारायण मतङ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओ द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
मंच संचालन सम्पत सोनी सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन अनुपम चौधरी ने किया ।
स्टाफ श्री शिव शंकर व्यास, जितेंद्र परिहार, धीरज कच्छावा, नीति हर्ष, जयनारायण मेघवाल, संजू शर्मा, ममता जैन, नीरजा मिश्रा ,चंद्र कुमार व्यास ,भंवरलाल पालीवाल ,दीवान दान रतनू, दीपक ,मुकेश, मिथुन लाल , रामनिवास, गीता सुथार द्वारा विशेष सहयोग किया गया। अध्यापिका निशा स्वामी के सराहनीय प्रयास के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अध्यापिका पुष्पा स्वामी ने भामाशाहों के सहयोग का उल्लेख किया। कक्षा 1 से 12 तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोमेंट देखकर सम्मानित किया गया। श्री जगदीश दर्द द्वारा संविधान की प्रतिकृति कॉपी विद्यालय को भेंट की गई । प्रधानाचार्य श्री हरिकिशन मेहरङा ने उद्देशिका का वाचन किया।

जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇

https://chat.whatsapp.com/GodOUdELkFf8cTraGnPd98

Back to top button