google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरस्वास्थ्य

सेटेलाइट हॉस्पीटल क़े नवनियुक्त अधीक्षक डॉक्टर सुनील हर्ष का स्वागत और सम्मान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 2 मार्च, सेटेलाइट हॉस्पीटल (जिला अस्पताल ) क़े नवनियुक्त अधीक्षक
डॉक्टर सुनील हर्ष का आज मुरलीधर सेलिब्रिटी ग्रूप,सनातन धर्म साधना पीठ और बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों ने स्वागत और सम्मान किया l


इस अवसर पर योगेश बिस्सा और पंडित भाईश्री ने स्वागत सम्मान क़े साथ अस्पताल में व्याप्त मरीजों को इलाज क़े दौरान हो रही परेशानी क़े समाधान की भी मांग की तथा साथ हीं अस्पताल परिसर की साफ सफाई श्रमशक्ति क़े माध्यम से श्रमदान कर सहयोग का भी विश्वास दिलाया l आज क़े स्वागत सम्मान में मुरलीधर सेलिब्रिटी क़े अध्यक्ष योगेश बिस्सा,सनातन धर्म साधना पीठ के पंडित भाईश्री, बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास, सी.एस. गिरीराज जोशी, विनोद सोनी, जुगल हर्ष, आलोक पुरोहित, सतीश मकड मौजूद थे l
उपस्थित गणमान्य सनातनी बंधुजनो ने डॉक्टर सुनील हर्ष क़े नेतृत्व में सेटेलाइट अस्पताल की प्रगति की कामना भी की l

जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button