google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थान

राजस्थान के इन जिलों में आ सकती है बाढ़ और इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

THE BIKANER NEWS. राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। बुधवार को दिनभर लोग उमस व गर्मी से परेशान रहे। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ पर बाढ़ का खतरा मंड़रा रहा है। हिमाचल प्रदेश से पंजाब और हरियाणा होते हुए आने वाले पानी से घग्घर नदी में उफान आने से पहले प्रशासन ने दोनों जिलों में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए कमर कस ली है। भारतीय मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार शनिवार से नया मौसम तंत्र बनेगा। जिससे बारिश की गतिविधियां फिर तेज होगी। गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। रविवार को अलवर,बारां, भरतपुर,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली,कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। 15 से 17 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Back to top button