google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थानहादसा

राजस्थान में एक और बड़ा हादसा, CNG गैस सिलेंडर के ट्रक में हुआ विस्फोट

THE BIKANER NEWS:- Bharatmala Expressway Fire News: बालेसर/ जोधपुर। बालेसर थाना अंतर्गत भारतमाला एक्सप्रेस पर जिया बेरी के पास ओसियां की तरफ जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से ट्रक जल गया। ट्रक में सीएनजी के 5 गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाकों से लोगों में दहशत फैल गई

 बालेसर थाना अधिकारी नरपत सिंह चारण ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे भारतमाला परियोजना सड़क पर एक ट्रक ओसियां की तरफ जा रहा था। यह ट्रक बालेसर थाना क्षेत्र के जिया बेरी गांव के पास पहुंचने पर ट्रक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने से चालक गुजरात के अमरगढ़ निवासी जावेद खान पुत्र मोहमद खान एवं खलासी सर्जन सिंह पुत्र नटवर सिंह दोनों ने कूद कर अपनी जान बचाई एवं पुलिस को सूचना दी।

 सूचना पर बालेसर थाना अधिकारी नरपत सिंह चारण मुख्य जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचे एवं भारतमाला परियोजना सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रुकवाया। आसपास क्षेत्र में ग्रामीणों को भी दूर रहने की हिदायत दी। इस बीच ट्रक जलने से ट्रक में 5 सीएनजी के सिलेंडर एक-एक कर फटने से धमाके के साथ आग ने जोर पकड़ लिया।
आग इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक आग की लपटें एवं धुआं फैल गया। जोरदार धमाका से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस घटना की सूचना पर भारतमाला परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा दमकल को सूचना दी। लेकिन करीब 7 बजे तक दमकल गाड़ी नहीं पहुंचने से पूरा ट्रक जल गया।

Back to top button