
कोलकाता खबर:-मध्य कोलकाता माहेश्वरी सभा महिला एवं युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में महा रुद्राभिषेक का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन अमृत हाल में दिनांक 9 जुलाई 2023 रविवार को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया गया । 29 वे महा रुद्राभिषेक में 57 जोड़ों ने भाग लिया। पंडित श्री शिवनारायण जी किराडू के सानिध्य में महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक सुशील सादानी, मयूर मालानी ने पंडित किराडु जी का माल्यार्पण एवं सुमित्रा मंत्री एवं नीरू मूंदड़ा ने दुपटा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य जजमान श्री सुदर्शन शर्मिला मुधडा, श्री पंकज अपर्णा मूंधड़ा का भी स्वागत किया। हाल में उपस्थित सभी भक्तजनों का स्वागत महिला अध्यक्षा पुष्पा मुधडा ने किया महासभा के कार्यसमिति सदस्य श्याम जी राठी, चुनाव समिति सदस्य गोपाल जी दमानी, निर्मला जी मल प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजू पेडीवाल मंत्राणी कुसुम मूंधड़ा प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद जी जाजू मंत्री संपत जी मांधना प्रदेश युवा के मंत्री राजीव जी लखोटिया एवं कोलकाता प्रदेश के सभी दसों अंचलों के माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया आए हुए सभी समाज जन का स्वागत सभा के अध्यक्ष श्याम बागड़ी मंत्री बजरंग मुधडा महिला अध्यक्षा पुष्पा मुधडा मंत्राणि विजयश्री मुधडा युवा के अध्यक्ष कमल गट्टानी मंत्री देव मुधडा ने किया। तीनों संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद थे और सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।आगामी 30 जुलाई से 06 अगस्त तक श्री गोपाल जी व्यास के मुखारविंद से अधिक मास के पावन पर्व पर भागवत जी का प्रवचन स्थानीय माहेश्वरी भवन होगा इसकी जानकारी पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सुशीला बागड़ी ने दी।आगमी 13 अगस्त को बांधा घाट नयामंदिर से भूतनाथ तक पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन होने जारहा हैं। आप सभी बंधुओ से निवेदन है कृपया दोनो ही कार्यक्रम में जरूर जरूर पधारे।
कोलकाता की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻