सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना PRO आचार्य की शिकायत करने वाले का पत्र:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-PRO हरि शंकर आचार्य स्थानांतरण मामला एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिये चर्चा में है।। पहले शिकायत करने वाले के नाम से कागज वायरल हो रहा था अब उसी आरके उपाध्याय नाम के व्यक्ति का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि मैंने PRO के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की।
पुरानी लाइन गंगाशहर में रहना बताने वाले उपाध्याय ने कहा कि वह कांग्रेस का सच्चा सिपाही है। उनके नाम से भेजे गए छद्म पत्र से पार्टी की किरकिरी हो रही है। इससे उन्हें दुख हुआ। इस पत्र में लिखा गया है कि वे PRO हरि शंकर को जानता तक नहीं और मेरे नाम से की गई शिकायत में इसका कोई योगदान नहीं है। निर्वाचन विभाग को इस पत्र में उपाध्याय ने पूर्व के पत्र के माध्यम से की गई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों आरके उपाध्याय का एक पत्र काफी चर्चा में रहा। इसमें PRO पर सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा का प्रचार करने का आरोप लगाया था। इस पर काफी बवाल मचा। विप्र समाज के विभिन्न सगठनों ने इसका विरोध किया।
इस पत्र की सच्चाई की THE BIKANER NEWS पुष्टि नही करता है।