google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

रामदेव जी महाराज के तीन दिवसीय स्वर्णिम महोत्सव का शुभारंभ,इंडियन आइडल फेम सवाई भाट देगे प्रस्तुति

कोलकाता खबर:–श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट कोलकाता के तत्वावधान में रामदेव जी महाराज के स्वर्णिम महोत्सव की शुरुआत हुई।आयोजनकर्ताओ ने बताया की बड़ाबाजार के मालापाडा में बने मन्दिर को बने 50 वर्ष पूर्ण हुवे है इस लिए 23 से 25 सितम्बर तक तीन दिवसीय बाबा रामदेवजी महाराज का दशमी महोत्सव का आयोजन हो रहा है।इस कार्यक्रम में कल
दिनेश सोनी ने तत्वाधान में नृत्यनाटिका का आयोजन हुआ जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक मुन्ना भाई( लक्ष्मीकांत व्यास)स्वर दिए और नाटिका कोलकाता के फेमश राजू दा ने की। आज भजन जयपुर की गायिका
सुरभि चतुर्वेदी अपने भजनों से अमृत वर्षा करेगी। वही बीकानेर से पधारे प्रसिद्ध गायक लाल जी और कान्हा बीकानेरी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कल का मुख्य आकर्षण होंगे इंडियन आईडल फेम सवाई भाट

Back to top button