Uncategorized
Bikaner:- टैक्सी पलटने से विश्वकर्मा गेट निवासी महिला की मौत, चार जन घायल

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर :-टैक्सी पलटने से महिला की हुई दर्दनाक मौत चार लोग घायल । हादसा कोलायत में हुआ।मिली जानकारी के अनुसार नया शहर थाना क्षेत्र निवासी महिला कोलायत में टैक्सी से जा रही थी जो बीच सड़क पर पलट गयी। टैक्सी में सवार घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस के जरिए बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई महिला नया शहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट की रहने वाली बताई जा रही है शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है महिला का नाम पार्वती पत्नी हरिकिशन बताया जा रहा है वही 4 जाने घायल भी हुए है जिनका उपचार चल रहा है