सीएम योगी की राह पर गहलोत सरकार,पेपर लीक के मास्टरमाइंड के पर बड़ी कार्यवाही

THE BIKANER NEWS:-जयपुर। राजस्थान में RPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड के कोचिंग इंस्टीट्यूट पर जेडीए ने आज बुलडोजर चला दिया। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत भी चुनावी साल में चल पड़े हैं।
जेडीए एनफोर्समेंट टीम सोमवार सुबह 7:30 बजे से जयपुर के जोन-05 एरिया में गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास मुख्य रोड पर पहुंच गई। जहां शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों की ओर से चलाए जा रहे ‘अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट’ की बिल्डिंग पर बुलडोजर का पीला पंजा चलाया गया।
नोटिसों का जवाब तय टाइम पीरियड तक भी नहीं मिलने पर लीगल प्रोसेस अपनाकर और और ऑथोराइज स्तर पर परमिशन लेकर अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। 1 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा मशीन, 3 ड्रिल, 2 कटर और मजदूरों की सहायता से बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की गई। मौके पर जीडीए के चीफ कंट्रोलर एनफोर्समेंट, सभी सब-कंट्रोलर्स, जोन -5 के डिप्टी कमिश्नर, सभी एनफोर्समेंट ऑफिसर एनफोर्समेंट टीम, इंजीनियरिंग टीम, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से मानसरोवर एसीपी और थानाधिकारी, 50 पुलिस वालों का ज़ाब्ता मौके पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई में शामिल रहे