बीकानेर से सैकड़ो नर्सेज 23 अगस्त को क्यों पहुचेंगे जयपुर,जाने वजह

THE BIKANER NEWS बीकानेर नर्सेज संघर्ष समिति के सयोंजक रमजान तंवर ने बताया कि प्रदेश भर में नर्सेज का 17 अगस्त से 11 सूत्री मांगो को लेकर आंदोलन चल रहा है जिसके लिए सरकार की तरफ से अभी तक कोई वार्ता नही की गयी है जिससे राजस्थान की नर्सेज आक्रोशित है जिसके चलते बीकानेर की नर्सेज ने मीटिंग कर जयपुर में होने वाली 23 अगस्त की महारैली में समल्लित होकर सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया।
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश सयोंजक देवाराम चौधरी खुशीराम मीणा एंव चन्द्रकांत शर्मा के आह्वान पर 23 अगस्त को SMS के मुख्य द्वारा पर सभी नर्सेज दोपहर 1 बजे इक्कठी होगी और वहाँ से रैली के रुप में स्वास्थ्य भवन जायेगी फिर भी अगर सरकार हमारी मांगो पर वार्ता नही करती है तो सभी नर्सेज महापड़ाव डाल देगी।
इस दौरान बीकानेर के सतीश कुमार,साजिद पड़िहारअशोक कुमार,रविकांत मीणा,रवि आचार्य,रबनवाज़,राम बंशीवाल, विवेक,गणेश,श्याम,रज्जाक सुंदर,प्रतीक,ललित,अनिता मीणा,कविता मीणा,राजेश,राकेश,विजेंदर,रहीसुदीन,सुरेन्द्र,जगतपाल,विष्णु,मनोज,असलम,श्रवण इत्यादि सामिल रहे।