विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए शहर मे यहां लगेंगे कैम्प

कैलाश बिस्सा
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर जिले में जो भी दिव्यांग (विकलांग ) है,चाहे वो छोटा बच्चा है या फिर बड़ा व्यक्ति जो शरीर के किसी अंग से विकलांग है।चाहे वो हाथ में हो या पैर में , दोनों पैरों से हो या दोनों हाथों से हो या दोनों हाथों -पैरों से, कम उम्र में एक आंख या दोनों आंखों से देखता नहीं हो या एकदम कम दिखाई देता हो,कम उम्र में कानों में बहरा यानि बहुत ही कम सुनाई देता हो या न सुनाई देता हो और ना ही बोलता हो(गूंगा बहरा), मानसिक रूप से एकदम कम समझने वाला या जिसका दिमाग काम न करता हो भोला -भाला सामान्य व्यक्ति की तुलना में बहुत ही कम परिपक्व बुद्धि वाला,
कुष्ठ रोगी जिसकी चमड़ी एकदम सफ़ेद या बहुत ज्यादा दाग धब्बों वाली चमड़ी वाले व्यक्ति एकदम कम हाइट वाला व्यक्ति।
इन सभी प्रकार के दिव्यांगों का अगर मेडिकल बोर्ड से विकलांगता सर्टिफिकेट नहीं बना है तो वह सबसे पहले अपने नजदीकी ई-मित्र पर स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य को भेजकर अपने विकलांग सर्टिफिकेट के लिए पंजीकरण करवाएं।
इन डाक्यूमेंट्स की रहेगी आवश्यकता
1-आधार कार्ड
2-अपना पासपोर्ट साइज का फोटो
3-अपना हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान की फोटो
4-अपनी माता जी का नाम
5- अपना स्वयं का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
6-अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर
7-जीमेल आईडी
8-अपनी जाति
9-आप शरीर के किस अंग में दिव्यांग हैं
10-आपकी दिव्यांगता कब से है।
जिला स्तर पर विकलांग सर्टिफिकेट बनाने का कैंप आयोजित किया जा रहा है वो इस प्रकार से है
:- 28 जनवरी 2025को पोकरण शहर की गवर्मेंट होस्पीटल में
:- 29 जनवरी 2025 जैसलमेर में ज्वाहार चिकित्सालय में है
इस कैंप में सभी प्रकार के दिव्यांगों की जांच व मेडिकल बोर्ड से सर्टिफिकेट बनाने के लिए हड्डी विभाग, नेत्रविभाग, ई.एन.टी. , चर्म और मनोरोग विभाग के सभी डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी।
अतः आप स्वयं दिव्यांग है या आपके परिवार,पडौस, रिश्तेदार, ढाणी गांव में यह सूचना अवश्य पहुंचाएं ताकि हमारे जिले में कोई भी दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के सर्टिफिकेट और दिव्यांगों से सम्बन्धित चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे।
नोट- ई- मित्र पर पंजीकरण वाली फाइल अवश्य साथ में ले जाए।