बच्चा उठाने वाली गैंग सक्रीय,मुरलीधर व्यास कॉलोनी से किया दो बच्चे अगवा करने का प्रयास

THE BIKANER NEWS बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में आज दो साधुओं द्वारा बच्चों को अगवा करने के प्रयास करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दोनों साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के चुरा गली क्षेत्र में एक निजी स्कूलों की छुट्टी के दौरान दो बच्चे अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में बच्चों के पीछे तेज गति से साधु चल रहे थे और साधुओं ने अपना चेहरा छुपा रखा था और बच्चों के बराबर चलने लगे। साधुओं के इस तरह के व्यवहार से बच्चे भयभीत हो गए और जोर से चिल्लाने लगे।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों साधू मौका पाकर वहां से निकाल लिए । लोगों ने साधुओं का पीछा किया व गजनेर रोड चुंगी चौकी पर दोनों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना पर श्याम लाल रंगा ने बताया की उनका पोता हर्षित रंगा
(11 वर्ष) और पोती साक्षी रंगा ( 7 वर्ष ) स्कूल से आ रहे थे तब यह उनके साथ घटना घटी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों साधू पंजाब निवासी है और वह बता रहे हैं की वह कोलायत मेले के लिए बीकानेर आए हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।