विद्यार्थियों से भरी बस पर सरिए-पत्थरों से हमला,अचानक मची चीख पुकार

THE BIKANER NEWS. जयपुर में बीती रात जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (जेईसीआरसी) यूनिवर्सिटी की बस और कार में गंगा जमुना पेट्रोल पम्प के पास टक्कर हो गई। इसके बाद कार चालक और बस चालक के बीच सड़क पर जमकर बहस हुई। हादसे में कार का शीशा टूट गया और बात बिगड़ती चली गई। चालक बस को लेकर आगे बढ़ा तो कार ड्राइवर ने रुकवा लिया। इसके बाद कार सवार और कुछ अन्य लोगों ने बस पर पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बस में 25 से अधिक छात्र और छात्राएं बैठी थीं। अचानक हुए पथराव से छात्र डर गए और चीख-पुकार मच गई। आरोपियों ने काफी दूर तक बस का पीछा किया और उस पर पत्थर फेंकते रहे। जेसीआरसी की बस के चालक देवी सिंह खंगारोत ने बताया- वह सेकेंड ईयर के 30 छात्र और छात्राओं के लेकर कॉलेज से निकला था। शाम करीब 7.30 बजे मेट्रो स्टेशन के नीचे लाल बत्ती होने पर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से एक कार ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार महिला और पुरुष बस में घुसे। मुझे गालियां देने लगे और कुछ लोगों को फोन कर बुलाया। इसके बाद 6-7 लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। हमले से बच्चे काफी डर गए। खंगारोत ने बताया कि वह बस को तेजी से चलाते हुए 8 बजे श्याम नगर थाने लेकर पहुंचा। यहां पुलिस की मौजूदगी में बच्चों को नीचे उतारा। थाने में शिफ्ट किया। इसके बाद बच्चों ने परिजनों को फोन कर थाने बुलाया। इसके बाद सभी बच्चों के चले जाने के बाद मैं बस को लेकर मानसरोवर थाने पहुंचा।