बीकानेर
किराडू परिवार ने किया चाय के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- 1 अप्रेल:-किराडू परिवार ने बीकानेर में चाय पत्ती के नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ दिनाक 31 मार्च को किया।
संचालक कपिल किराडू ने बताया की बीकानेर के लोग चाय प्रेमी है और उनको अच्छी क्वालिटी की चाय की तलाश रहती है जो अब हर्षिता गोल्ड टी शॉप में आकर खत्म होगी।
हर्षिता गोल्ड टी की शॉप मालियों का बास भैरूजी मन्दिर नत्थूसर बास में है जहां आपको अच्छी क्वलिटी की चाय किफायती दामो उपलब्ध रहेगी।
दुकान के उद्घाटन में सत्यनारायण किराडू, भंवर लाल जोशी,नारायण मतड़, गोपाल जोशी,आशीष किराडू,माणक लाल किराडू,(वकील साब) और परिवार के बड़े बुजर्ग उपस्थित रहे
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇