google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
दुनियादेशधर्मबीकानेर

विश्व रक्तदान दिवस:- वॉट्सएप ग्रुप से हर माह 100+ मरीजों को उपलब्ध कराते हैं ब्लड रक्तवीर गोदारा साल में 4 बार करते हैं रक्तदान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 14 जून,रक्तदान को महादान कहा जाता है तथा रक्तदान करने वालों को रक्तवीर की संज्ञा दी जाती है। शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस है, इस मौके पर बीकानेर के ऐसे रक्तवीरों की कहानी जानिए। ये रक्तवीर हर साल 4 बार रक्तदान करते हैं तथा वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से महीने में 100 अधिक मरीजों को ब्लड उपलब्ध करवाते है।धर्मस्तूप के पास रहने वाले 23 वर्षीय रक्तवीर राजेश गोदारा पिछले 4 सालों से रक्तदान कर रहे हैं। वे अब तक 14 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने अपने रक्तदान की शुरुआत अपनी ख़ुद के जन्मदिन से की। जिसके बाद से राजेश हर साल अपने ख़ुद के जन्मदिन पर रक्तदान और रक्तदान शिविर आयोजित करते है तथा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते है। राजेश गोदारा जन सेवा के उद्देश्य से रक्तदान करते है। रक्तवीर राजेश गोदारा
आपदा फरिस्ता राष्ट्रिय अवॉर्ड,
वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अवार्ड,राजमाता जिजाऊ राष्ट्रीय अवॉर्ड,रक्तवीर सेवा अवॉर्ड, रक्तवीर रत्न अवॉर्ड,अखंड भारत रक्त सेवा सम्मान,26 जनवरी को SDM से सम्मानित, सेवा योद्धा सेवा सम्मान से सम्मानित है

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हतसपप ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/EIs2YYcKBlUEDzyUATWHZx

Back to top button