google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजनीतिराजस्थान

विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक संपन्न

THE BIKANER NEWS. सीकर विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय पर आज जिला बैठक संपन्न हुई ।जिसमें सभी प्रखंडों की कार्यकारिणी उपस्थिति रही बैठक में दिसंबर वह जनवरी माह में संपन्न होने वाले संगठन के वार्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई एवं साथ ही 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आमंत्रण को घर-घर तक संपूर्ण जिले में पहुंचने की योजना को भी पूर्णता प्रदान की गई। सभी समितियां को जिम्मेदारी सोपान गई संगठन के प्रखंडों के एवं जिले के कई दायित्वों की घोषणाएं भी की गई दायित्वों की घोषणा रामगढ़ प्रखंड मंत्री संजीव नथोलिया, रामगढ़ प्रखंड बजरंग दल संयोजक पवन रुथला ,सत्संग प्रमुख किशन लाल जोशी ,फतेहपुर प्रखंड मंत्री सुरेंद्र तोलंबिया ,बजरंग दल संयोजक अंकित ,माधव नगर प्रखंड मंत्री रोहित माथुर ,कल्याण नगर प्रखंड मंत्री नरेंद्र महरिया ,कल्याण नगर प्रखंड बजरंग दल ससंयोजक अशोक भगत सिंह ,नेछवा प्रखंड मंत्री मुकेश भंवरिया ,सीकर नगर बजरंग दल गौ सेवा प्रमुख हरीश शर्मा , सीकर ग्रामीण बजरंग दल सहसंयोजक बाबूलाल बिकुनिया सभी प्रखंडों की समितियां पूर्ण हो गई व आगे ग्राम समितियां के लिए योजना तैयार की गई ।बैठक में बड़ी संख्या में जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।राजेंद्र सिंह मूंडरू जिला अध्यक्ष, ज्योति तनवानी जिला उपाध्यक्ष ,मनोज शर्मा जिला मंत्री ,अमन कामदार जिला कोषाध्यक्ष ,अश्वनी मिश्रा जिला धर्म प्रसार प्रमुख ,अरुण मिश्रा धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ,शिव प्रसाद स्वामी सेवा प्रमुख ,गौरव सैनी जिला संयोजक बजरंग दल ,सरिता शर्मा मातृशक्ति संयोजिका ,मीनाक्षी शर्मा जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी ,संध्या अवस्थी सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी माधव नगर प्रखंड ,हिम्मत सिंह दूजोद सीकर ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष, कुलदीप पीपलवा फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष, गोपाल तिवारी रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष, बबलु पवार सहसंयोजक ,रमेश मिश्रा धर्माचार्य संपर्क सप्रमुखसहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

Back to top button