google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरहादसा

शहर के इस थाना क्षेत्र मे नाबालिग ने फांसी लगाकर लगाया मौत को गले

बीकानेर । नाबालिग युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । मामला जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र की खतूरिया कॉलोनी का है । जहां 17 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है । पुलिस के अनुसार सांडवा पुलिस थाना क्षेत्र के बंबू गांव निवासी व हाल खतूरिया कॉलोनी निवासी ईश्वरराम पुत्र मालाराम कुम्हार ने रिपोर्ट में बताया कि 07 दिसंबर को उसके परिवार में शादी थी , जिसमें उसके परिवार के लोग गए हुए थे । घर पर परिवादी का पुत्र रमेश ( 17 ) अकेला था । परिवार के लोग रात को 11 बजे घर पहुंचे तो घर का मैन गेट अंदर से बंद मिला । जिसको खोलने के लिए आवाज लगाई , लेकिन गेट खोलने रमेश आया नहीं । उसके पड़ौसी के सहयोग से गेट खोला गया । घर के अंदर कमरे का भी गेट बंद था । खिड़की से हाथ डालकर गेट खोला गया तो रमेश पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला । युवक ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में पता नहीं चल पाया । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया ।

Back to top button